BJP-JDU के बीच जारी घमासान पर बोले नीतीश कुमार-” सबकुछ ठीक है “

City Post Live

BJP-JDU के बीच जारी घमासान पर बोले नीतीश कुमार-” सबकुछ ठीक है “

सिटी पोस्ट लाइव : NRC और CCA को लेकर BJP और JDU के बीच  शुरू हुआ घमाशान अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एकबार फिर दिल्ली से कुछ घंटे के लिए प्रशांत किशोर पटना पहुंचे और एक और बम फोड़ दिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि लोक सभा चुनाव का फ़ॉर्मूला विधान सभा चुनाव में नहीं चलेगा. जेडीयू बीजेपी के साथ किसी भी हालत में बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का समझौता नहीं करेगी. फिर क्या था बीजेपी के नेताओं ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. यहाँ तक कि सुशील मोदी ने भी प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला बोल दिया. फिर प्रष्ट किशोर ने सुशील मोदी पर

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) और जनता दल युनाइटेड (JDU) नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के विरोधाभासी बयानों से पैदा हुई असहजता को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज एक लाइन का बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) गठबंधन को लेकर सब ठीक है. मंगलवार को मीडिया ने सीएम नीतीश से गठबंधन को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी पर सवाल किया, तो उन्होंने सिर्फ इतना जवाब दिया, ‘सब ठीक है.’

गौरतलब है कि एक तरफ सीटों की संख्या को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच घमशान जारी है दूसरी तरफ नीतीश कुमार सबकुछ ठीकठाक होने का दावा कर रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में अब यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के ईशारे पर बीजेपी को दबाव में लेने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि नीतीश कुमार सबकुछ ठीकठाक बता रहे हैं और उनकी पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता हमेशा की तरह इसबार प्रशांत किशोर पर निशाना साधने से बचते नजर आ रहे हैं.

Share This Article