साल के आखिरी दिन नीतीश कैबिनेट के बड़े फैसले-21 एजेंडों पर लगी मुहर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल के आखिरी दिन कुछ लोगों के लिए नए साल का तोहफा दे दिया है तो कुछ लोगों को बड़ा झटका. आज सुबह सुबह हुई कैबिनेट सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक खत्म में 21 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में काफी दिनों से ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बर्खास्त कर देने का बड़ा फैसला ले लिया गया है.
इस बैठक में यह भी फैसला लिया है कि हरियाली,नशामुक्त और दहेज उन्मूलन पर मानव श्रृंखला अब 19 जनवरी को बनाई जाएगी. इसके लिए सरकार 19.44 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार द्वारा स्व अरुण जेटली 28 दिसंबर को स्व अरुण जेटली की जयंती के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है.गौरतलब है कि अरुण जेतली नीतीश कुमार के काफी करीबी थे. बीजेपी और जेडीयू के बीच वो हमेशा कड़ी का काम करते थे.
कैबिनेट में जिन डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त किये जाने का फैसला लिया गया है उनके नाम हैं- अररिया के बिरदाहा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अकरम रिजवी, विभूतिपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर श्रीवास्तव, बेगूसराय सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा कुमारी, फुलपरास रेफरल हास्पिटल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीनानाथ सिंह, भोजपुर के सहार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ,त्रिवेणीगंज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ना प्रसाद, जोकीहाट चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार, सिवान के सिसवन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ध्रुव देव माली, घोघरडीहा चिकित्सा अधिकारी राजू अग्रवाल को बर्खास्त किया गया है.