बयान पर बवालः बीजेपी ने जेडीयू से पूछा सवाल-‘पीके’ पार्टी के बाॅस हो गये हैं क्या?’

City Post Live - Desk

बयान पर बवालः बीजेपी ने जेडीयू से पूछा सवाल-‘पीके’ पार्टी के बाॅस हो गये हैं क्या?’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर सीएए और एनआरसी को लेकर दिये गये बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रहे हैं लेकिन उनका एक ताजा बयान 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आया जिसके बाद एनडीए के अंदरखाने गर्माहट बढ़ गयी है। पीके ने कहा है कि 2020 में एनडीए में सीटों का बंटवारा उसी फार्मूले के तहत होगा जो फार्मूला 2010 में अपनाया गया था। यानि 2010 में बीजेपी को जितनी सीटें मिली थी 2020 में उसी आधार पर सीटें मिलेंगे। प्रशांत किशोर का यह बयान बीजेपी को नागवार गुजरा है। प्रशांत किशोर के सीटों के बंटवारे वाले बयान के बाद बीजेपी की और से बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मोर्चा संभाला.

संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर के बहाने सीएम नीतीश पर अटैक करते हुए कहा कि जदयू बताए कि क्या पीके जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व हो गए हैं जो जदयू के लिए सीटों की संख्या बता रहे हैं? साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि जदयू बताए कि क्या पीके की बात पार्टी का आधिकारिक बयान है?प्रशांत किशोर ने रविवार को यह दावा किया था कि बिहार एनडीए में जदयू बड़ी पार्टी है लिहाजा वो ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पीके ने कहा था कि लोकसभा वाला फॉर्मूला विधानसभा में लागू नहीं होगा. पीके ने हवाला दिया है कि पिछले विधानसभा और इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव परिस्थितियां काफी अलग हैं.

Share This Article