औरंगाबाद : केरोसिन तेल ढोने वाले टैंकर से 25 लीटर देशी स्पिरिट शराब बरामद

City Post Live - Desk

औरंगाबाद : केरोसिन तेल ढोने वाले टैंकर से 25 लीटर देशी स्पिरिट शराब बरामद

सिटी पोस्ट लाइव : तू डाल-डाल तो मैं पात-पात कहावत को चरितार्थ करते हुए शराब माफिया बिहार में शराब बेचने के नए नए तरीके आजमा रहे है, ऐसा ही मामला बिहार के औरंगाबाद जिला से सामने आया है। शनिवार की अर्धरात्रि मदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के देव मोड़ के पास राष्ट्रीय राज मार्ग-2(National Highway-2) से केरोसिन तेल ढोने वाले टैंकर से 25 लीटर देशी स्पिरिट शराब बरामद किया है। साथ मे लाइनर का काम कर रहे पांच धंधेबाजों को एक स्कार्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज सुरेंद्र साव(सलैया), राजेश पासवान(भगल बिगहा,सलैया), आनन्द कुमार(सोनपुर,छपरा), चालक विजय कुमार(क्षिकरचक,सोनपुर) और टैंकर मालिक हरिद्वार प्रसाद(गया) शामिल हैं।

मदनपूर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि,पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि,एक टैंकर से शराब की डिलीवरी की जा रही है।सूचना के आधार पर पुलिस उक्त टैंकर NL04D/0954 को जब्त कर लिया।उसमे 25 लीटर देशी स्पिरिट शराब भरा हुआ था।साथ लाइनर का काम कर रहे पांच लोगों को एक उजले रंग के स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है।जिसका नम्बर-BR02AF/7416 है।मदनपुर थाना कांड संख्या-268/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए,धारा-30(A),37(B)(C) बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम के तहत रविवार को जेल भेज दिया है।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article