प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर, शीतल कुंड गुरुद्वारा में टेका मत्था
सिटी पोस्ट लाइव : गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर राजगीर में आयोजित तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर शीतल कुंड गुरुद्वारा पहुँचकर मत्था टेका. इस मौके पर तीन दिवसीय प्रकाश में भारी संख्या में सिख समुदाय के श्रद्धालुओं को राजगीर आने के लिए अपनी ओर से बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने लोगों की सेवा, नारियों का सम्मान, सबको सामान अधिकार और सामाजिक बुराइयों से दूर करने का संदेश दिया है. जो अपने आप में अनूठा संदेश है. यदि हर व्यक्ति उनके संदेश को अपना ले तो पूरी दुनिया में शांति और आपसी भाईचारा बरकरार रहेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंगर स्थल पहुंचकर श्रद्धालुओं के साथ लंगर का प्रसाद छका और लोगों से भी प्रसाद छकने की अपील की.
बता दें कि राजगीर में गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय प्रकाश पर्व के मौके पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय से कीर्तन यात्रा निकाली गई. जिसमें देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये भारी संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस कीर्तन यात्रा में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लेकर पूरे देश को सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया. यात्रा में गुरु नानक देव की रथ को सिख समुदाय के लोग खींचते हुए गुरु नानक कुंड पहुंचे और जिस रास्ते से यह यात्रा गुजरी उस रास्ते में सिख समुदाय की महिलाएं आगे आगे झाड़ू लगाती दिखीं. जाहिर है तीन वर्षो तक प्रकाश पर्व पटना में मनाया गया उसके बाद यह पहला अवसर है जब’ राजगीर में गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय प्रकाश पर्व मनाई जा रही है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट