ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण तीन माह से अंधेरे में बेदानीखुर्द व नावाडीह गांव
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पलामू जिले के तरहसी प्रखंड क्षेत्र के बेदानीखुर्द व नावाडीह गांव पिछले 3 माह से अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों से जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग पिछले 3 माह से कर रहे हैं लेकिन विभागीय स्तर पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीण चंदन कुमार, गोपाल सिंह, गुड्डू कुमार, उर्मिला देवी, पप्पू कुमार, गुलाब सिंह, मुन्ना कुमार समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 माह पूर्व गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है। जिसे दोनों गांव के आधे क्षेत्र अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली विभाग के जेई संतोष मंडल ने बताया कि गांव में जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग के कर्मियों को गांव जाकर ट्रांसफार्मर की जांच के लिए कहा गया है। रिपोर्ट आते ही गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।