सिटीपोस्टलाईव: तैयार है बोर्ड का रिजल्ट ,लेकिन जारी करने में शिक्षा विभाग फूल रहे हाथ-पांव.बिहार बोर्ड का रिजल्ट दो सप्ताह पहले ही तैयार हो गया है. लेकिन इसे जारी करने में बोर्ड के तमाम अधिकारियों के हाथ पाँव फुल रहे हैं.जानते हैं क्यों ? टापर की लिस्ट को लेकर .दरअसल जिस तरह से बिहार बोर्ड के रिजल्ट में फर्जी टापर्स के मामले दो बार लगातार सामने आये हैं ,बोर्ड के चेयरमान से लेकर नीचे तक के सारे पदाधिकारी की लिस्ट को लेकर परेशान हैं.सूत्रों के अनुसार टापर्स छात्रों के सत्यापन के दौरान कुछ गड़बड़ी आने की वजह से रिजल्ट जारी नहीं हो पा रहा है.हालांकि इसकी अभीतक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.गौरतलब है कि बोर्ड की परीक्षा सबसे पहले ली गई लेकिन रिजल्ट अब तक प्रकाशित नहीं होने से छात्र परेशान हैं.
तैयार है बोर्ड का रिजल्ट ,लेकिन जारी करने में शिक्षा विभाग फूल रहे हाथ-पांव.सवाल ये उठ रहे हैं ,कहीं रेस्लुत जारी होने में बिलम्ब की वजह फर्जी टापर रूबी राय और गणेश कुमार तो नहीं. बिहार में हुए टॉपर्स घोटाले की पृष्ठभूमि में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी करने में शिक्षा विभाग के हाथ-पांव फूले हुए हैं.जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार है लेकिन शिक्षा विभाग एहतियात बरत रहा है कि कहीं से टॉपर प्रॉडिकल गर्ल रुबी राय और गणेश कुमार जैसे कोई विवाद पैदा ना हो जाए. इसबार रिजल्ट में कोई घोला सामने ना आ जाए बोर्ड फूंक फूंक कर कदम उठा रहा है.
बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा भी कह रहे हैं देर मंजूर लेकिन गड़बड़ी नहीं.मंत्री के अनुसार इसबार शिक्षा विभाग पूरी तरह से रिजल्ट को लेकर आश्वस्त होना चाहता है .जांच पड़ताल के बाद फिर जांच पड़ताल चल रही है ताकि दूसरा टापर घोटाला सामने ना आये.
शिक्षा मंत्री का कहना है कि पिछले साल भी सरकार की काफी बदनामी हुई थी लिहाजा हमलोग गड़बड़ी में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं.हालांकि मंत्री भरोसा दिला रहे हैं कि समय से ही रिजल्ट जारी होगा.लेकिन कबतक जारी होगा ये बताने की स्थिति में शिक्षा मंत्री भी नहीं हैं.
यह भी पढ़े :मई के पहले सप्ताह तक बिहार बोर्ड का रिजल्ट संभव