गिरिडीह में फाइनेंस कंपनी कार्यालय से चालीस लाख की लूट

City Post Live

गिरिडीह में फाइनेंस कंपनी कार्यालय से चालीस लाख की लूट

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के सरिया स्थित कार्यालय में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपराधियों ने मोबाइल सहित नगदी की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। कंपनी के कर्मचारी पप्पू कुमार ने बताया कि सुबह कार्यालय में एक युवक पहुंचा तथा ब्रांच मैनेजर के बारे में पूछताछ की। जब उसे बताया कि ब्रांच मैनेजर फील्ड वर्क पर हैं तो उसने ड्रावर में रखे 40 हजार रुपये और उसका मोबाइल फोन लेकर चलता बना। जबतक कर्मचारी पप्पू शर्मा कुछ समझ पाता युवक बाहर अपाची बाइक पर इंतजार कर रहे दूसरे युवक के साथ बागोडीह गांव की ओर फरार हो गया। घटना की लिखित सूचना पप्पू कुमार ने सरिया थाना को दी। थाना प्रभारी विंधेश्वरी दास ने बताया कि मोबाइल फोन के लोकेशन का पता लगाते हुए अपराधियों का पीछा किया गया लेकिन अपराधी भाग गए। हालांकि कर्मचारी का मोबाइल फोन चौधरीडीह के जंगल से बरामद किया गया है। बताया जाता है कि कंपनी एक साल से काम कर रही है लेकिन शाखा परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है।

Share This Article