रोहतास : गुरुकुल स्कूल व इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वार्षिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

City Post Live - Desk

रोहतास : गुरुकुल स्कूल व इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वार्षिक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी प्रखंड अंतर्गत भैसहा पंचायत स्थित गुरुकुल स्कूल व गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सुजानपुर में बुधवार को निदेशक वरीय अधिवक्ता आर.पी. सिंह के नेतृत्व में वार्षिक सम्मान समारोह सह सुशासन दिवस का मनाया गया । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार एवं निदेशक आर.पी.सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया । अपने संबोधन में निदेशक आर.पी.सिंह कहा कि आज के कम्प्यूटराइजड युग में इस तकनीकी संस्थान का योगदान सन् 2014 से अभूतपूर्व रहा है। यह संस्थान ने युवक-युवतियो को केवल प्रशिक्षित ही नहीं करता बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है। इस संस्थान ने अब तक तकरीबन 25 से अधिक प्रशिक्षितो को जाने-मानेे प्रतिष्ठानों में रोजगार दिलवाया है।

प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चन्द्रा ने इस मौके पर कहा कि कंप्‍यूटर हमारी जिन्‍दगी का अहम हिस्‍सा बन गया है. इस कंप्‍यूटर के आने से बड़े-बड़े काम भी आसानी से हो रहे है । वही संस्था के प्रबंध निदेशक ई. कुमार सविनय ने इस संस्थान के बखूबियो को बताते हुए कहा कि आज हर जगह चाहे वह शिक्षण संसथान हो या वैज्ञानिक अनुसंधान हो, बैंक हो या चिकित्सा जगत सम्बंधित कार्य, रक्षा सम्बंधित कार्य या उद्योग एवं व्यापार में, मीडिया , प्रकाशन में या मनोरंजन में, संचार में या अंतरिक्ष प्रौद्दोगिकी में हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल हो रहा है| इस लिए हमारे संस्थान का उद्देश्य ही कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराना है। छात्राओं के द्वारा नृत्य प्रस्तुती की गई , विशेष कर आशिया अंजूम के द्वारा गीत “हट गई 370 अब गद्दारो की अब खैर नही”पर नृत्य के प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

सम्मान सह सुशासन दिवस समारोह में आए अतिथियों में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, डा.सावन कुमार निषाद वरिष्ठ पत्रकार विकाश चन्दन, पत्रकार मिथलेश कुमार संस्थान के निदेशक आर.पी.सिंह रसायन विज्ञान के वरीय शिक्षक अनन्त सर एएनएम गीता सिंह एवं राजपुर प्रखंड लेखापाल सतेंद्र कुमार के द्वारा डीसीए, एडीसीए, डीएफए तथा अन्य प्रोग्राम का कोर्स पूर्ण किए 70 युवक-युवतियो को सर्टिफिकेट तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो प्रदान किया । उक्त अवसर पर मुखदेव सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, राजेंद्र यादव,जितेंद्र तिवारी, राकेश वर्मा, संतोष कुमार, निलम कुमारी, मधुबाला कुमारी, पुष्पा वर्मा, चंचला कुमारी, रिता शर्मा, सहित अभिभावक महजूद थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article