झारखंड में बीजेपी की हार से बहुत दुखी हैं जेडीयू नेता, महागठबंधन को याद दिलाया लोकसभा चुनाव
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू नेता डाॅ. अजय आलोक के बयानों से कई बार यह कयास मजबूत होते हुए नजर आते हैं कि क्या अजय आलोक बीजेपी में जाने की राह तैयार कर रहे हैं। अजय आलोक ने हाल के दिनों में कई बयान पार्टी लाइन से अलग जाकर दिया है। झारखंड में महागठबध्ंान की जीत को लेकर उनका एक ताजा बयान सामने आया है। बयान से ऐसा लगता है जैसे झारखंड में जेडीयू की जमानत जब्त होने से ज्यादा वे बीजेपी की हार से दुखी हैं।
चुनाव में जीत या हार यही होती हैं दूसरा कुछ और नहीं होता । 2004 और 09 में सत्ता NDA को नहीं मिली थी तो भी बेचैनी नहीं थी लेकिन प्रयास निरंतर था । आज तीन चार राज्य क्या जीत गए लगता हैं लोक सभा भूल गए हैं । झारखंड की जीत का आनंद लीजिए शर्मा जी “ अधीर मत बनिए , दूसरो के कंधे की जीत
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) December 25, 2019
अजय आलोक ने अपने ट्वीट मंे लिखा है-‘चुनाव में जीत या हार यही होता है दूसरा कुछ और नहीं होता। 2004 और 09 में सत्ता एनडीए को नहीं मिली थी तो भी बेचैनी नहीं थी लेकिन प्रयास निरंतर था। आज तीन चार राज्य क्या जीत गये लगता है लोकसभा भूल गये हैं। झारखंड की जीत का आनंद लीजिए शर्मा जी, अधीर बनिए, दूसरों के कंधे की जीत।’ आपको बता दें कि अजय आलोक ने जेडीयू के प्रवक्ता पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि उनकी विचारधारा पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाती।