साइबर क्राइम में शामिल होने के संदेह में नेपाल में 120 चीनी गिरफ़्तार.
सिटी पोस्ट लाइव : नेपाल की पुलिस ने देश की राजधानी काठमांडू से क़रीब 120 से अधिक चीनी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है. शहर के पुलिस प्रमुख ने बताया कि इन लोगों को कैश मशीनों को हैक करने और साइबर क्राइम में शामिल होने के संदेह की वजह से गिरफ़्तार किया गया है.
पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए इन लोगों के पास से पांच सौ से अधिक लैपटॉप भी ज़ब्त किए हैं. ये सभी लोग टूरिस्ट वीज़ा पर नेपाल आए थे. इससे पहले सितंबर महीने में पाँच चीनी नागरिकों को गिरफ़्तार किया गया था. इन लोगों के पास से पुलिस को 100 से ज़्यादा फ़र्ज़ी वीज़ा कार्ड मिले थे.
चीन के इस साइबर क्राइम के खेल उजागर होने के बाद चीन का असली चेहरा सामने आ गया है. अब नेपाल को ये समझ में अआने लगा है कि किस तरह से चीन दोस्याती के अहाने उसे लूट रहा है.अब सफाई देते हुए चीन के बीजिंग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुआंग ने कहा कि चीन सीमा-पार अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए हर सूरत में नेपाल के साथ खड़ा है.