रामगढ़ जिले में अवैध तरीके से कोयला तस्करी करने वालों पर पुलिस की गिरी गाज
रामगढ़ जिले में अवैध तरीके से कोयला तस्करी करने वालों पर पुलिस की गिरी गाज
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध तरीके से कोयला तस्करी करने वालों पर पुलिस की गाज गिरी है। घाटों और रजरप्पा क्षेत्र में पुलिस ने कई अवैध कोयला लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा है। इस मामले में एसपी प्रभात कुमार ने जिले के तमाम थाना प्रभारियों को चेता दिया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को वायरलेस कर कहा है कि अवैध कोयला तस्करी पूरी तरीके से बंद होनी चाहिए। अगर कहीं भी अवैध तस्करी की सूचना मिलती है, तो सीधे थाना प्रभारी नपेंगे। एसपी की सूचना पर ही वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में कोयला चोरी करते दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। रजरप्पा थाना क्षेत्र से अवैध कोयला चोरी करते हुए दो ट्रैक्टर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि आचार संहिता लगे होने के कारण पुलिस पदाधिकारी चुनाव में व्यस्त थे। कोयला तस्कर उनकी व्यस्तता का फायदा भी उठा रहे थे। वेस्ट बोकारो, कुजू, मांडू, रजरप्पा, गोला, भुरकुंडा, बरकाकाना सहित अन्य थाना क्षेत्रों में भी अवैध कोयला तस्करी की खबरें लगातार आ रही थी। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई की और स्पष्ट कर दिया कि जिले में कोयले की तस्करी किसी कीमत पर नहीं होगी। एसपी ने जिले में ईंट भट्टों में अवैध कोयला पहुंचने की खबर भी थाना प्रभारियों को दे दी है। साथ ही कहा है कि किसी भी एरिया में चाहे वह ट्रैक्टर हो या पिकअप वैन, अवैध कोयले को लेकर मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करनी होगी। जिन थाना प्रभारियों की शिकायत आएगी उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।