दरभंगा के एक स्कूल से 200 कार्टन विदेशी शराब जप्त,पड़ताल जारी

City Post Live - Desk

लहेरियासराय : दरभंगा के एक स्कूल से 200 कार्टन विदेशी शराब जप्त,पड़ताल जारी.अब स्कूल भी शराब के गोदाम बनते नजर आ रहे हैं.अब तस्करों ने शराब को छिपाने का एक अनोखा तरीका खोज  निकाला है.अब गोदाम में शारब छिपाने की बजाय  उन्होंने सरकारी स्कूलों को ही शराब का गोदाम बना दिया है.एक ऐसा ही मामला दरभंगा जिले में सामने आया है.यहाँ के मनीगाछी थाना के चक वसावन माध्यमिक विद्यालय में जब बेनीपुर के एसडीपीओ ने छापा मारा तो उनके होश उड़ गए.स्कूल में  200 कार्टन विदेशी शराब मिला. पुलिस ने शराब ढोने में इस्तेमाल हुई  कार को भी जप्त कर लिया है.इसकारकामालिककौनहै,जांच जारी हैं.

दरभंगा के एक स्कूल से 200 कार्टन विदेशी शराब जप्त,पड़ताल जारी.सूत्रों के अनुसार अब स्कूल भी शराब के गोदाम बनते नजर आ रहे हैं.पकडे जाने के डर से अब शराब माफिया नयी नयी तरकीब अपनाने लगे हैं.उनका सबसे ज्यादा जोर ऐसे स्थानों की खोज में है जहाँ पर शराब छिपाई जा सके और किसी को शक भी ना हो.इस काम के लिए उन्हें सबसे ज्यादा माकूल स्थान स्कूल ही लग रहे हैं.अब जिला प्रशासन सभी ऐसे स्कूलों पर नजर रख रहा है,जहाँ शराब छिपाने की संभावना हो सकती है.पुलिस इस बात की पड़ताल भी कर रही है कि शराब के इस कारोबार में कहीं स्कूल के कर्मचारी तो शामिल नहीं हैं.

 

यह भी पढ़ें :मधेपुरा में उत्पाद विभाग के ड्राइवर के घर से 25 बोतल शराब

Share This Article