वैशाली : युवक की मौत के बाद उपद्रवियों ने लगाई तीन यात्री बसों में आग

City Post Live - Desk

वैशाली : युवक की मौत के बाद उपद्रवियों ने लगाई तीन यात्री बसों में आग

सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर के सदर थाना क़े एकारा के पास बाइक सवार 2 लोगों को बस ने कुचल दिया. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरे को पीएमसीएमच रेफर किया गया है. लेकिन उसने भी रस्ते में दम तोड़ दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने तीन बसों में आग लगा दी. बस में आग लगने की इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान बस धू-धू कर जल गए. सदर थाना इलाके में हुई इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और फायर ब्रिगेड की यूनिट्स को बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक तीनों बसें धू-धू कर जल गईं.

बताया जाता है कि मृतक पिता पुत्र था, जो हाजीपुर से अपने गांव जा रहा था, तभी अनियंत्रित बस ने बाइक में ठोकर मार दिया और दोनों बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर मुजफ्फरपुर फ़ॉर लेन सड़क को जाम कर दिया, उसके बाद जाम में फंसे तीन बस के यात्री को उतार कर आग लगा दिया. पुलिस के पहुंचने की भनक जैसे ही उपद्रवियों को लगी सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गए. बस की आग को बुझाने के लिये तीन दमकल की गाड़ी को लगया गया है.

Share This Article