गेहूं की सरकारी खरीद नहीं होने के विरोध में किसानों का धरना

City Post Live - Desk

दरभंगा : बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में उत्पादित गेहूं के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया. इसका नेतृत्व महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, प्रवीण यादव, जयराम यादव और बैद्यनाथ यादव कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम स्थल पर प्रवीण यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा गेहूं खरीद की नहीं है. अभी तक गेहूं खरीद के क्रेय केन्द्र नहीं खुला है. वहीं दूसरी ओर उत्पादित गेहूं का 80 फीसदी गेहूं किसान-बटईदार के घर से निकल चुका है और सरकार व प्रशासन सोया हुआ है. खेग्रामस के जिलाध्यक्ष जंगी यादव ने कहा कि सरकार ने गेहूं खरीद का जो लक्ष्य रखा है वह बिल्कुल ही नगन्य है. किसान को का गेहूं तो सरकारी के खरीद के अभाव में 1300 से 1400 रूपये प्रति क्ंिवटल मजबूरी में बेचा जा रहा है. किसान के दर्द को सरकार या प्रशासन नहीं समझ रही है. वहीं जिलाध्यक्ष शिवन यादव ने घोषणा की कि सरकारी दर पर गेहूं खरीद होने तक आंदोलन जारी रहेगा. सभा को अमित पासवान, सुरेश पासवान, जयराम यादव कमलेश यादव, रमण यादव, संजय सहनी, लखिया देवी, मनोज यादव आदि ने संबोधित किया.

Share This Article