झारखंड चुनावः शुरूआती रूझानों में महागठबंधन का पलड़ा भारी, जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुवर दास आगे

City Post Live - Desk

झारखंड चुनावः शुरूआती रूझानों में महागठबंधन का पलड़ा भारी, जमशेदपुर पूर्वी सीट से रघुवर दास आगे

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी है। शुरूआती रूझान भी सामने आने लगे हैं और जो रूझान सामने आ रहें उसके मुताबिक बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि खबर लिखे जाने तक 21 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं और उन 21 में से सिर्फ 5 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 9 सीटों पर जेएमएम प्लस आगे चल रहा है, जेवीएम पांच सीटों पर आगे चल रही है और आजसू दो सीटों पर आगे चल रही है।

जमेशदपुर पूर्वी सीट को लेकर भी जो रूझान सामने आ रहा है उसके मुताबिक जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सीएम रघुवर दास आगे चल रहें हैं। आपको बता दें कि यहां से सीएम रघुवर दास को उन्हीं की सरकार में मंत्री रहे सरयु राय टक्कर दे रहे हैं और इस सीट पर मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। हांलाकि यह बेहद शुरूआती रूझान है तस्वीर साफ होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

Share This Article