बेगूसराय : एनआरसी और सीएए पर दंगाइयों की सद्बुद्धि के लिए हवन का आयोजन

City Post Live - Desk

एनआरसी और सीएए पर दंगाइयों की सद्बुद्धि के लिए हवन का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में एनआरसी और सीएए को लेकर लगातार हो रहे विरोध के बीच आज जीडी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एक हवन का आयोजन किया. छात्रों का कहना है कि कुछ दंगाई तबके के लोगों के द्वारा नीहित स्वार्थ के लिए इतने पवित्र कानून के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं और पूरे देश को जलाया जा रहा है. उन्हीं दंगाइयों की सद्बुद्धि के लिए आज हवन का आयोजन किया गया है. हवन के दौरान एबीवीपी के छात्रों ने दंगाई स्वाहा, एनआरसी का विरोध करने वाले स्वाहा, कांग्रेस स्वाहा, वामपंथ स्वाहा, राजद स्वाहा के मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुति दी तथा भारत माता की जय एवं हर हर महादेव के नारे लगाए.

बता दें नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में जहां बिहार में 19 और 21 को बिहार बंद बुलाया गया तो वहीं अब भी इस कानून का विरोध जारी है. लगातार देश के कई हिस्सों से प्रदर्शकारियों द्वारा तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया. इतना है नहीं पटना में बिहार बंद के दौरान फुलवारी में सुनियोजित ढंग से साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई. कुछ असामाजिक तत्वों ने शरारत की और अफवाह फैला दी. फिर क्या था स्थानीय लोग आपस में ही एक दुसरे के आमने सामने आ गए. आधे घंटे तक रोड़ेबाजी लेकिन हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस फाॅर्स पहुँच गई. स्थानीय लोगों का कहना था कि नेता वोट की राजनीति के लिए उन्हें हमेशा लड़ाने की कोशिश करते हैं. इसबार भी की.

Share This Article