धन्यवाद रैली : CAA पर PM मोदी ने दिया जवाब, राजनीति के लिए अफवाह फैला रहा विपक्ष

City Post Live - Desk

धन्यवाद रैली : CAA पर PM मोदी ने दिया जवाब, राजनीति के लिए अफवाह फैला रहा विपक्ष

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के रामलीला मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया. दिल्ली के रामलीला मैदान से पीएम मोदी को सुनने के लिए लाखो लोग एकजुट हुए थे. नागिरकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच यह रैली हो रही थी इसलिए यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को गुमराह कर रही है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह सीएए पर झूठ बोलकर अफवाह फैला रही है और मुसलमानों को डरा रही है. मोदी ने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल अफवाहें फैलाने में लगे हैं. लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, उनकी भावनाओं को भड़काया जा रहा है.

मोदी ने इस बिल की तारिफ करते हुए संसद को धन्यवाद किया, साथ ही कहां कि हमने 40 लाख लोगो को फायदा पहुंचाया है. लेकिन विपक्ष है इसपर झूठ फैला रहा है. मोदी ने कहा कि हमारे अन्य योजनाओं में क्या आपसे मैने आपका प्रमाण मांगा था, धर्म -जाती पूछी थी क्या? इस पर विपक्ष सिर्फ लोगों को गुमराह कर रही है. ये सिर्फ मुसलमानों को भ्रमित करे रहे है. रैली को संबधोत करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, यहां पर उन्होंने कांग्रेस के साथ केजरीवाल पर भी निशाना साधा. दिल्ली के बुरे हालात के लिए इन दोनों पार्टियों को जिम्मेदार बताया. पीएम ने बताया कि दिल्ली को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए हमारी सरकार ने कई नए सीएनजी स्टेशन बनवाए है. हमने सड़कों का निर्माण करवाया है ताकि अन्य राज्यों से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली के अंदर प्रवेश न करवा के बाहर से बाहर उसके स्थान तक पहुंचा जा सकें. जिससे दिल्ली के प्रदुषण में कमी हुई है.

Share This Article