‘पीके’ पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा का अटैक-‘आपको मोतियाबिंद हुआ है, नीतीश का स्टैंड बताईए’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए और एनआरसी को लेकर बिहार की सियासत खूब गर्म है। विपक्ष आंदोलित है और बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार को लेकर आक्रामक भी है। लेकिन विपक्ष के निशाने पर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी हैं। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि प्रशंात किशोर को मोतियाबिंद हो गया है।
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा है कि सर्वदलीय प्रशांत किशोर को लगता है कि मोतियाबिंद हो गया है तभी तो उन्हें सीएए और एनआरसी विरोध में कांग्रेस का नेतृत्व नहीं दिखता है. कांग्रेस नेता ने इसके आगे लिखा है कि चालाकी छोड़ों च्ज्ञ पहले ये बताओं कि बीजेपी के सहयोगी नीतीश कुमार का क्या स्टैंड है?
आपको बता दें कि जेडीयू नेता प्रशांत किशोर लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर मुखर हैं नागरिकता कानून को लेकर प्रशांत किशोर ने पार्टी लाइन से हटकर इसकी मुखालफत की थी लेकिन सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद वो उस मुद्दे पर थोड़े नरम जरूर हो गए थे.