बिहार बंद से तेजस्वी यादव को मिली संजीवनी, अब जेल भरो आंदोलन की तैयारी.

City Post Live

बिहार बंद से तेजस्वी यादव को मिली संजीवनी, अब जेल भरो आंदोलन की तैयारी.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बंद की सफलता से तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) बेहद उत्साहित हैं.RJD के नेताओं के अनुसार  तेजस्वी के लिए यह कामयाबी किसी संजीवनी से कम नहीं है.बिहार बंद को सफल बनाकर तेजस्वी यादव अपने के नेतृत्व पर  सवाल उठाने वालों का मुंह बंद कर दिया है.खबर ये है कि तेजस्वी इस बिहार बंद से इतने उत्साहित हैं कि नागरिकता संशोधन को लेकर अभी से ही उनकी आगे की रणनीति बनकर तैयार हो गई है. जानकारी के अनुसार पार्टी CAA को लेकर अब जेल भरो आंदोलन करने वाली है.दरअसल, तेजस्वी को इस बात का अंदाजा हो गया है कि NRC और CAA को लेकर जिस तरह से उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है वो इस मौके को ज्यादा से ज्यादा भुनाना चाहते हैं. यही कारण है कि बिहार बंद के बाद तेजस्वी अब जेल भरो आंदोलन की तैयारी में हैं.

बिहार बंद के बाद अब तेजस्वी यादव जेल भरो आंदोलन शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं.नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में आरजेडी अब जेल भरो आंदोलन की तैयारी कर रही है.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव के लिए खुद लालू यादव सारी रणनीति बना रहे हैं.गौरतलब है कि जिस दिन लोकसभा में ये अधिनियम पास हुआ और अगले ही दिन ये उच्च सदन में पेश होना था. लालू ने आनन फानन में तेजस्वी को NRC और CAB के खिलाफ धरने पर बिठा दिया था. तब से ही लालू के इशारे पर तेजस्वी खेमा लगातार इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है.

तेजस्वी नागरिकता संशोधन के जरिये मुसलमानों के साथ साथ अब दलितों और पिछड़ों के वोट बैंक को भी साधने में लगे हैं. जिस तरह से आरजेडी NRC और CAA के खिलाफ आंदोलन कर रही है उन्हें इस बात का भी डर सताने लगा है कि कहीं मुसलमानों के वोट बैंक को बचाने के चक्कर में  नका हिंदू यानि पिछड़ा वोट ना खिसक जाए. यही कारण है कि बिहार बंद के तुरत बाद तेजस्वी ने ट्वीट करके खुद को हिन्दू साबित करने की कोशिश की है.

Share This Article