बिहार बंद को लेकर BJP-JDU का तेजस्वी यादव पर हमला, RJD गुंडों की पार्टी.

City Post Live

बिहार बंद को लेकर BJP-JDU का तेजस्वी यादव पर हमला, RJD गुंडों की पार्टी.

सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार बंद के दिन ही  बिहार प्रदेश बीजेपी के  अध्यक्ष पद के लिए डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार की शाम प्रदेश कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. डॉ संजय जायसवाल ने बिहार बंद के दौरान हुई हिंसा को लेकर आरजेडी पर जमकर हमला बोला. जायसवाल ने कहा की बिहार बंद के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी ने लालू राबड़ी के शासनकाल में गुंडागर्दी कीयाद ताजा कर दी.

डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि आरजेडी को कभी जनसमर्थन नहीं मिला. जब तक बैलेट पेपर से मतदान होता रहा तो ये लोग बूथ लूटकर सत्ता में आते रहे. जायसवाल ने कहा कि आज के आरजेडी के बिहार बंद में 90 वाली परंपरा आज भी देखने को मिली जब टेम्पू चालकों एवं चाय बेचने वालों को पीटा गया और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि आरजेडी का चाल, चरित्र और चेहरा यही रहा है.इसके  सदस्य केवल असामाजिक तत्व ही रहे हैं.

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट कर बंद पर हमला बोला है.उन्होंने लिखा-“बिहार बंद के दौरान पत्रकारों पर हमला, तोड़-फोड़, हिंसा कर दिखा दिया कि राज्य के मतदाताओं ने इन्हें जीरो पर आउट क्यों किया? सच में नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता, राजद मतलब अंधेरगर्दी करने वाली पार्टी.

Share This Article