मुआवजे की राशि परिवार के भरण-पोषण में सहायक सिद्ध होगी: पीडीजे
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: मुआवजा में मिली राशि पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए सहायक सिद्ध होगी। पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार शनिवार को विक्टिम कंपनसेशन स्कीम 2012 के अंतर्गत पीड़ित अथवा आश्रितों को मुआवजा भुगतान के लिए नौ लोगों के बीच चेक वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने अपने हाथों पीड़ित 9 परिवारों के बीच चेक का वितरण किया। उन्होंने कहा जो राशि प्रदान की जा रही है इससे परिवार के भरण-पोषण के अलावा बच्चों को पढ़ाने में खर्च करेंगे, ताकि परिवारों का जीवन-यापन सही ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार वंचित और उपेक्षित लोगों को प्रदान करता है।