सिटीपोस्टलाईव:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया सभ्यता द्वार का उद्घाटन.हेल्लो पटना ! देख ले “सभ्यता द्वार” ,ये है तुम्हारे इतिहास की सबसे बड़ी पूंजी.अब पटना की पहचान गोल घर नहीं बल्कि सभ्यता द्वार होगा .जी हाँ गोल घर से भी ऊँचा है पटना का यह सभ्यता द्वारा .इस सभ्यता द्वार का उद्घाटन आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया.यह सभ्यता द्वार 32 मीटर ऊँचा और 8 मीटर चौड़ा है. सभ्यता द्वार का परिसर एक एकड़ में फैला है. यह पटना के गोलघर से तीन मीटर अधिक ऊंचा है. इसे बनाने में 5 करोड़ रुपए की लागत आई है और इसके निर्माण में समय लगा है सिर्फ डेढ़ साल.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया सभ्यता द्वार का उद्घाटन .हेल्लो पटना ! देख ले “सभ्यता द्वार” ,ये है तुम्हारे इतिहास की सबसे बड़ी पूंजी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार शाम को पटना में सभ्यता द्वार का उद्घाटन करते हुए कहा कि इतिहास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. यह वही धरती है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई. इसी धरती पर महावीर और गुरु गोबिंद सिंह का जन्म हुआ. यह सम्राट अशोक की धरती रही है. हमें अपने इतिहास को याद रखना है. चम्पारण सत्याग्रह से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा मिली थी.
गौरतलब है कि दिल्ली के इंडिया गेट और मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया की तर्ज पर बने सभ्यता गेट पर भगवान बुद्ध और महावीर के संदेश उकेरे गए हैं. इस मौके पर सीएम ने कहा कि पटना के गांधी मैदान के उत्तर बापू सभागार और ज्ञान भवन के बीच गंगा के तट पर खड़ा विशाल सभ्यता द्वार लोगों को बिहार की गौरवगाथा सुनाने और बताने के लिए बना है. सभ्यता द्वार पर वर्द्धमान महावीर, भगवान बुद्ध और महान सम्राट अशोक के संदेश अंकित हैं.
यह भी जरुर पढ़े :जेडीयू का राजनीतिक भविष्य तय करेगा जोकीहाट