सड़क पर उतरकर गरजे तेजस्वी-‘देश तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं नीतीश, अब चाचा नहीं कहता’
सिटी पोस्ट लाइवः सिटीजन अमेडमेंट एक्ट और एनआरसी को लेकर आरजेडी द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नेतृत्व किया। बिहार बंद में शामिल होने तेजस्वी जब सड़क पर उतरे तो एनआरसी और सीएए को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर भी तीखे हमले किये। तेजस्वी ने पहले बंद में शामिल लोगों को संविधान की शपथ दिलायी बाद में बंद मेें शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जो लोग गांधी को नहीं मानते, जो लोग लोहिया को नहीं मानते हैं जो लोग गोडसे के वंशज हैं वो देश तोड़ने का काम कर रहे हैं।
आज हम सबलोग इसके खिलाफ एकजुट हुए हैं और हमारी एकजुटता हमारी शक्ति है। मुसलमानों के बहाने दलित और पिछड़ों पर भी बीजेपी का निशाना है। अपनी नागरिकता साबित करने के लिए सबको सबूत देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बानी देने वालों के परिवार से नागरिकता का सबूत चाहती है केन्द्र सरकार यह उनकी कुर्बानी का अपमान है जिन्होंने इस देश के लिए जान दी है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने जनादेश का अपमान किया। अब वे देश तोड़ने वाली ताकतों की मदद कर रहे हैं हमने उनको चाचा कहना छोड़ दिया है। रिक्शा चलाने वाले, फुटपाथ पर सोने वाले हिन्दु भी हैं मुसलमान भी हैं ये भूमिहीन हैं और ये लोग कहां से अपनी नागरिकता साबित करेंगे।