उत्तर भारत समेत दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान का हिन्दुकुश रहा केंद्र

City Post Live - Desk

उत्तर भारत समेत दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान का हिन्दुकुश रहा केंद्र

सिटी पोस्ट लाइव : देशभर में जारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के बीच दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके की खबर है। जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब में भी झटके महसूस किए गए हैं। चंडीगढ़ में 25 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 बताई गई है, जिसका केंद्र अफगानिस्तान है। पाकिस्तान में भी झटके महसूस हुए हैं। अभी तक जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।भूकंप का केंद्र जमीन से 225 किलोमीटर नीचे बताया गया है।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिन्दुकुश रहा है। शाम 5 बजकर 10 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके तीन देशों, भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में महसूस किए गए हैं। उत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। लोग घरों से बाहर निकल आए। पाकिस्तान के लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मनशेरा में भूकंप के बाद लोगों में दहशत तारी हो गई।

Share This Article