City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड में पांचवे चरण का मतदान जारी, पूर्व CM समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड में पांचवे चरण का मतदान जारी, पूर्व CM समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर.

सिटी पोस्ट लाइव :  झारखंड में पांचवे और आखिरी चरण के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है.संथाल क्षेत्र की कुल 16 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 237 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 208 पुरुष तथा 29 महिला प्रत्याशी हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 40,05, 287 है जिसमे से दिव्यांग मतदाता 49,446 है.

संथाल क्षेत्र का ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि झारखंड के पूर्व सीएम व प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता हेमंत सोरेन के साथ-साथ  कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री लुईस मरांडी और रणधीर सिंह  की प्रतिष्ठा आज दांव पर है. पूर्व सीएम जिन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं वो भी इसी क्षेत्र में आती हैं. हेमंत दुमका और बरहेट सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे के अनुसार अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 396, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 208 है. 5,389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पांचवे चरण के चुनाव में रिज़र्व व इस्तेमाल होनेवाले बैलेट यूनिट की संख्या 8987, कंट्रोल यूनिट की संख्या 6738 और वीवीपेट की संख्या 7006 है. रीलोकेट किये गए मतदान केंद्रों की संख्या 08 है. सुरक्षा को लेकर पूरा इंतज़ाम किया गया है. हम मतदाताओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे.

11 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से 5 बजे तक वोटिंग होगी जबकि 5 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे तक वोटिंग होगी. झारखंड की 81 सीटों पर इस बार कुल 1216 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कौन सत्ता की सीढ़ी चढ़ेगा और कौन नकारा जाएगा इसका फैसला आने वाली 23 तारीख को होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.