नीतीश के लापता वाले पोस्टर पर भड़की जेडीयू, तेजस्वी पर निखिल मंडल का पलटवार
सिटी पोस्ट लाइवः कल पटना में कई जगहों पर नीतीश कुमार के लापता वाले पोस्टर नजर आए थे। पोस्टर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लापता बताया गया था और सीएबी और एनआरसी को लेकर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया गया था। हांलाकि यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि यह पोस्टर किस संगठन की ओर से लगाया गया है लेकिन जेडीयू ने इस पोस्टर को आरजेडी की बेशर्मी बताया है।
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर इस पोस्टर को लेकर करारा पलटवार किया है। निखिल मंडल ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘राजद की बेशर्मी देखिए यह पोस्टर लगवाया है। विधानसभा सत्र से गायब तेजस्वी, बहन मीसा को वोट देने से गायब तेजस्वी, अपने दल के मीटिंग से गायब तेजस्वी, चमकी में गायब तेजस्वी, सुखाड़ से गायब तेजस्वी, प्रेस काॅन्फ्रेंस से गायब तेजस्वी। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे..!!!