ठंड का कहर: डीएम ने जारी किया 9 से 3 बजे का नया टाइम टेबल.
सिटी पोस्ट लाइव : ठण्ड का कहर अचानक बहुत बढ़ गया है. ठंडी हवा चल रही है.तीन दिन से सूरज का दर्शन नहीं हुआ है.कुछ घंटे के लिए आज सूरज निकला जरुर लेकिन ठण्ड बढ़ाकर कुछ ही देर बाद गायब हो गया. ठण्ड की वजह से राजधानी पटना से है जहां सभी स्कूलों के समय में फेरबदल किया गया है. पटना के डीएम कुमार रवि ने ठंड बढ़ने को लेकर राजधानी के सभी सरकारी गैर-सरकारी स्कूलों को सुबह 9 बजे से 3 बजे के बीच संचालित करने का फरमान जारी कर दिया है.
राजधानी में अचानक ठंड बढ़ने के लेकर यह फैसला लिया गया है. लेकिन शाम आठ बजे तक निजी स्कूलों की तरफ से इस बदले टाइम टेबल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. निजी स्कूलों के बच्चे उहापोह की स्थिति में हैं.उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि डीएम का आदेश का पालन करना है या फिर हमेशा की तरह सुबह सुबह स्कूल जाना है.