सब काम छोड़ राबड़ी देवी को बचाने में जुटी पार्टी, जगदानंद सिंह ने की SSP से बात.
सिटी पोस्ट लाइव : लालू फैमिली पर आये संकट का असर पार्टी पर भी दिखने लगा है. बिहार बंद को लेकर आज आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे लेकिन सुबह होते ही उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस का कार्यक्रम रद्द कर दिया. जगदानंद सिंह सुबह दफ्तर में बैठकर राबड़ी देवी के खिलाफ दर्ज दहेज़ उत्पीडन के केस को समझने में जुट गए. उन्होंने FIR का अध्ययन किया फिर पटना एसएसपी को फोन घुमाया. उन्होंने बड़े अदब के साथ महिला एसएसपी से बात की और न्याय करने का आग्रह के साथ इस मामले में पुलिस पर जल्दबाजी किये जाने का आरोप भी लगा दिया.
जगदानंद सिंह ने दहेज़ उत्पीडन का आरोप गलत है और इसकी गंभीरता से जांच की जानी चाहिए. उन्होंने एसएसपी से शिकायत किया कि फर्जी शिकायत की जांच किये वगैर पुलिस ने दहेज़ उत्पीडन का मामला दर्ज कर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस का अधिकार है FIR दर्ज करना, लेकिन आरोपों की जांच के बाद ही पुलिस को ये तय करना चाहिए कि मामला किस धरा के तहत दर्ज होना चाहिए. जगदानंद सिंह ने कहा कि अगर दहेज़ उत्पीडन होता तो ऐश्वर्या जी ससुराल में नहीं रहतीं. ये सबको पता है कि ऐश्वर्या राय पहले भी घर से बाहर निकाल देने का आरोप राबड़ी देवी पर लगा चुकी है फिर भी वो राबड़ी देवी के साथ ही रहने की जिद पर क्यों अडी रहीं. अगर उनका ससुराल में उत्पीडन होता तो वहां रहने की जीद वो करतीं.
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दौरान भी ऐश्वर्या ने राबड़ी देवी पर घर से निकाल देने का आरोप लगाया था. लेकिन उस बार भी वो राबड़ी देवी के साथ उनके आवास पर रहने की जीद पर अड़ गईं. राबड़ी देवी के समर्थक सवाल उठा रहे हैं कि ऐश्वर्या राय का राबड़ी देवी के घर पर ही रहने की जीद और राबड़ी देवी की उनसे दूर रहने की इच्छा इस बात का प्रमाण है कि राबड़ी देवी के घर में ऐश्वर्या का उत्पीडन नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय द्वारा राबडी देवी का उत्पीडन किया जा रहा था. गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय के द्वारा दहेज़ उत्पीडन का मामला दर्ज कर देने के बाद अब राबड़ी देवी ने भी पुलिस से ऐश्वर्या की शिकायत की है. उनसे अपनी जान को खतरा बताया है.