यहाँ हैं एयर होस्टेस छेड़खानी मामले में बीजेपी नेता के दोनों फरार बेटे

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव: एयर होस्टेस छेड़खानी मामले में पटना पुलिस बीजेपी के नेता अवधेश नारायण सिंह के दोनों बेटों को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही लेकिन अब तक दोनों के ठिकाने का पता नहीं चला है| जनाब चलेगा भी कैसे दोनों यहाँ फोटो खिंचवाने में मशगूल जो हैं| आपको बता दें कि डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दोनों आरोपी की तलाश की जा रही है| गौरतलब है कि एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने का आरोप झेल रहे बिहार विधान परिषद् के पूर्व  सभापति अवधेश नारायण सिंह के दोनों  बेटे गायब हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगातार  छापेमारी कर रही है|

यहाँ हैं एयर होस्टेस छेड़खानी मामले में बीजेपी नेता के दोनों फरार बेटे

आपको बता दें कि ऍफ़आईआर दर्ज होने के बाद  पुलिस अवधेश नारायण सिंह के सरकारी बंगले पर भी जा चुकी है.लेकिन पुलिस टीम को सरकारी बंगले पर अवधेश नारायण सिंह के आरोपी बेटे सुशांत रंजन और प्रशांत रंजन दोनों में से किसी का कोई सुराग नहीं मिला है| इस मामले में पूर्व सभापति ने सफाई देते हुए कहा कि – यह छेड़खानी का मामला नहीं है,लड़की ने  झगड़े की शुरुवात कि थी. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि असल में क्या हुआ.अवधेश नारायण सिंह का कहना है कि लड़की द्वरा दो अलग अलग ऍफ़आईआर दर्ज कराया गया.पहले ऍफ़आईआर और दूसरे ऍफ़आईआर में बहुत अंतर है.पहले ऍफ़आईआर में कुछ भी ख़ास अंतर नहीं है| ख़बरों  के मुताबिक पूर्व सभापति के छोटे बेटे के  साथ उसका अफेयर चल रहा था .एयर होस्टेज उसी वजह से उसके घर आई थी.लेकिन बड़े भाई को यह पसंद नहीं आया.उसने लड़की को भगाने की कोशिश की तो लड़की अड़ गई और  दोनों तरफ से बकझक शुरू हो गई.यह बकझक देखते देखते मारपीट में बदल गई.

यहाँ हैं एयर होस्टेस छेड़खानी मामले में बीजेपी नेता के दोनों फरार बेटे

यह भी पढ़ें – बैंक अफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर की सरेआम गोली मारकर हत्या

Share This Article