बिखरा विपक्ष, अकेली पड़ी राजद! वाम दलों के बिहार बंद को ‘मांझी’ का समर्थन’

City Post Live - Desk

बिखरा विपक्ष, अकेली पड़ी राजद! वाम दलों के बिहार बंद को ‘मांझी’ का समर्थन’

सिटी पोस्ट लाइवः क्या बिहार में विपक्ष बिखर गया है और आरजेडी अकेली पड़ गयी है? यह सवाल इसलिए है क्योंकि सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर आरजेडी को उसके सहयोगियों का भरपूर साथ नहीं मिल रहा है। सीएए और एनआरसी को लेकर तेजस्वी ने 21 दिसम्बर को बिहार बंद बुलाया है। कहा जा रहा है तेजस्वी यादव ने विपक्षी पार्टियों से रायशुमारी कर हीं बिहार बंद बुलाया है लेकिन इस बंद को वाम दल का समर्थन नहीं मिलेगा। वामदल ने अलग से 19 दिसम्बर को बंद बुलाया है। वामदलों के बिहार बंद को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी समर्थन कर कर दिया है।

‘हम’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि 19 दिसम्बर के वाम दलों के बंद में शामिल होंगे हम नेता, सीएए और एनआरसी को लेकर वामदलों के साथ सड़क पर उतरेंगे। दानिश रिजवान ने कहा कि आरजेडी के बंद में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल नहीं होगी लेकिन इस बंद का भी नैतिक समर्थन हम करेंगे। आरजेडी की ओर से हमें बंद में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है इसलिए ‘हम’ आरजेडी के बंद में शामिल नहीं हो रही है। जाहिर है सीएए और एनआरसी को लेकर जिस तरह से महागठबंधन शामिल दल अलग-अलग बंद बुला रहे हैं उससे स्पष्ट है कि महागठबंधन बिखरा हुआ है, झगड़ा अब भी खत्म नहीं हुआ इसलिए सहयोगी आरजेडी से बिदके हुए हैं।

Share This Article