बहू ऐश्वर्या राय के खिलाफ राबड़ी देवी ने भी थाने में दर्ज करा दिया है मामला.
सिटी पोस्ट लाइव :अबतक दो बार बहू ऐश्वर्या राय के साथ राबडी देबी का विवाद हो चूका है.पहलीबार भी आश्वर्य राय ने राबडी देबी पर जबरन घर से बाहर निकल देने का आरोप लगाया था.मामला पुलिस थाने जाने से किसी तरह बचा था.दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया था.उस समय राबडी देबी ने बहू आश्वर्य राय के आरोपों का कोई जबाब नहीं दिया था.लेकिन इसबार जब आश्वर्य राय ने राबडी देबी ,उनकी बेटी मिसा भारती और बेटे तेजप्रताप यादव के खिलाफ दहेज़ उत्पीडन का मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस ने धरा 498 A लगा दिया है राबडी परिवार का संकट बढ़ गया है. पहलीबार राबडी देबी ने भी खुलकर बहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पुलिस के अनुसार राबडी देबी ने भी अपनी बहू ऐश्वर्या राय के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत की है. राबडी देबी ने भी ऐश्वर्या राय पर गंभीर आरोप लगाया है. अपने आवेदन में राबडी देबी ने ऐश्वर्या राय पर मानसिकरूप से प्रताड़ित करने ,परिवार के खिलाफ शाजिश रचे जाने का आरोप लगा दिया है.राबडी देबी ने अपनी शिकायत की है कि ऐश्वर्या के आतंक से वो अपने घर में ही आतंकित थीं. ऐश्वर्या ने उनके ऊपर मारपीट का झूठा आरोप लगाया है .सच्चाई ये है कि जब वो शक्ति सिंह यादव के साथ अलाव ताप रही थीं अचानक ऐश्वर्या चीखती चिल्लाती आई.अलाव में जल रही लकड़ी को खींचकर जमीन पर जोर से दे मारा.उन्हें चोट भी लगी.
वारदात के समय वहां मौजूद शक्ति सिंह ने कहा कि ऐश्वर्या ने राबडी देबी को अनपढ़, गवार और जाहिल तक कह दिया. और जो कुछ कहा उसे वो दुहरा नहीं सकते.शक्ति सिंह ने कहा कि ऐश्वर्या का ये रूप बड़ा ही भयानक था. राबडी देबी ही नहीं खुद वो सकते में आ गए थे. शक्ति सिंह यादव के अनुसार राबडी देबी ने ऐश्वर्या के साथ कुछनहीं किया बल्कि ऐश्वर्या ने राबडी देबी के साथ जो कुछ किया उससे सास बहू का रिश्ता कलंकित हुआ है.
अब पुलिस भी परेशान है क्योंकि राबडी देबी ने भी काउंटर केस कर दिया है. उन्होंने भी ऐश्वर्या के खिलाफ जांच और कारवाई की मांग की है.अब पुलिस के लिए एकतरफा कारवाई करना मुश्किल हो गया है. सूत्रों के अनुसार अब पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच करेगी. जांच के बाद ही आगे की कारवाई होगी. महिला थाने की प्रभारी के अनुसार जो भी कारवाई कानून के हिसाब से होनी चाहिए की जा रही है.राबडी देबी चन्द्रिका राय के उस बयान को भी आधार बनाने जा रही हैं जो उन्होंने रविवार को मीडिया के सामने दिया था. उन्होंने कहा था कि राबडी देबी हमेशा कहती थीं कि कोई दहेज़ नहीं मिला कम से कम एक गाडी तो दिलवा दो.
राबडी देबी के करीबी लोग सवाल कर रहे हैं, आजतक दहेज़ मांगने या दहेज़ के लिए प्रताड़ित किये जाने का आरोप नहीं लगा. अब जब तलाक का मामला कोर्ट में है. मंगलवार को फैसला आना है ,दहेज़ मांगने का आरोप बेबुनियाद है.तलाक का मामला जब कोर्ट में चल रहा है फिर दहेज़ मांगने और दहेज़ के लिए प्रताड़ित किये जाने का क्या मतलब है.