सड़क व पुल नहीं बनने के विरोध में मतदान का बहिष्कार
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के गरभुवाडीह की बूथ संख्या 30 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदाताओं ने बताया कि अबतक गरभुवाडीह, खैरखुटी और बसतपुर में न तो सड़क बनी है और न ही पुल बना है। इन मांगों को लेकर ही मतदान का बहिष्कार किया जा रहा। इधर, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि बूथ नंबर 360 गरभुवाडीह के मतदाताओं से मतदान कराए जाने के प्रयास कराए जा रहे हैं, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 44.74 फीसदी मतदान हुआ। दिन के 11 बजे तक 28.56 फीसदी वोटिंग हुई है। प्रारंभिक दो घंटों में सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान दर्ज किये गये थे। अभीतक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।