सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच झारखण्ड में चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू.
सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं.सोमवार को राज्य की 15 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण की अधिकांश सीटें कोयलांचल की हैं, जिसपर कब्जा के लिए दिग्गजों के बीच दंगल हो रहा है.बगोदार,जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी में मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है. इन सीटों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान का कार्य होगा. जबकि शेष सीटों मधुपुर, देवघर, डुमरी, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा सीट पर शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.
इस चरण में राज्य के दो मंत्रियों अमर बाउरी, राज पलिवार समेत 221 उम्मीदवार मैदान में हैं.मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है. कुल 6101 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 3070 बूथों को संवेदनशील और 1133 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है.
अभीतक कहीं से किसी तरह की हिंसक वारदात की खबर नहीं है.झारखण्ड के डीजीपी कमल नारायण चौबे के अनुसार मतदान केन्द्रों तक पहुँचने से कोई किसी को रोक ना सके, मतदान केंद्र पर कोई बाधा उत्पन्न न कर सके इसके लिए हर मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. चुनाव में व्यवधान डालने वालों को देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया है.गौरतलब है कि इसबार नक्सली कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से चुनाव में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर सके हैं.