रोहतास : भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार

City Post Live - Desk

रोहतास : भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों बिहार पुलिस के नाक में सचमुच अवैध चीजों के तस्करों ने दम कर दिया है. जहां एक तरफ शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो वहीं गांजा और दुसरे मादक पदार्थों के तस्कर भी अपनी पूरी सक्रियता दर्शाते हैं. अब समझ में ये बात नहीं आती की इतने छापों और गिरफ़्तारी के बाद भी ये लोग अपनी हरकतों से क्यों बाज नहीं आते हैं. ताजा मामला रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर 85 किलो गांजा बरामद किया है साथ ही दो महिला समेत चार तस्कर गिरफ्तार हुए हैं.सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सुचना मिली थी कि शिवसागर थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर टोल प्लाजा के पास अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप जाने वाली है. इसी आधार पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने टोल प्लाजा पर एक क्वालिस कार को जप्त किया. जिसमें 85 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपय और दो महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गांजे की इतनी बड़ी खेप छत्तीसगढ़ से कैमूर के कुदरा ले जाया जा रहा था. जिसे आर्थिक अपराध शाखा ने पकड़ा है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

Share This Article