सिटी पोस्ट लाइव : सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए6 और गैलेक्सी ए6+ लांच कर दिया है| गैलेक्सी ए6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 21,990 रुपये है और जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 22,990 रुपये में मिलेगी| वहीँ गैलेक्सी ए6+ की कीमत 25,990 रुपये रखी गई है, आपको बता दें कि दोनों हैंडसेट ब्लू, ब्लैक और गोल्ड तीन कलर में मिलेंगे। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए6 में 5.6 इंच एचडी+ (720×1480 पिक्सल) सुपर एमोलेड पैनल है, जो कि सैमसंग की इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन वाली है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है वहीँ फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7 सीरीज़ प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। सैमसंग के इस फोन में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। ये फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है।
वहीँ गैलेक्सी ए6+ में 6 लइंच फुल एचडी+ (1080×2220 पिक्सल) सुपर एमोलेड पैनल है जो इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन और 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – एयर-होस्टेज मामला-पूर्व सभापति ने कहा-नहीं है छेड़खानी का मामला ,लड़की ने की झगड़े की शुरुवात