अब एनआरसी पर गरमाया बिहार, नीतीश के मंत्री ने कहा-‘बिहार में नहीं लागू होगा एनआरसी’
सिटी पोस्ट लाइवः सिटीजन अमेंडमेंट बिल के बाद अब एनआरसी को लेकर बिहार की राजनीति का पारा चढ़ने वाला है क्योंकि एनआरसी को लेकर ताबड़तोड़ कई बयान सामने आए हैं। एक तरफ जहां केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कहा है कि पूरे देश में एनआरसी लागू होगा तो दूसरी तरफ अब जेडीयू और लोजपा जैसी सहयोगी पार्टियां संकेत दे रही है कि एनआरसी मंजूर नहीं है। जेडीयू ने तो खुलकर कह दिया है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। कल सीएम नीतीश कुमार से लंबी मुलाकात के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा।
आज बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता अशोक चैधरी ने भी कहा है कि एनआरसी को लेकर पार्टी की राय बिल्कुल स्पष्ट है, बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। एनआरसी बिहार में लागू नहीं करेंगे। जो राजनीतिक दल हमारी धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठा रहे हैं वे अपने शासनकाल में अल्पसंख्यकों के बजट को देखें। नीतीश कुमार ने अपने मुख्यमत्रित्व काल में अल्पसंख्याकों के बजट को बढ़ाया है। जेडीयू मुसलमानों को वोटर नहीं बल्कि इस प्रदेश का नागरिक मानते हैं और उनके उत्थान के लिए प्रयारत हैं और प्रयासरत रहेंगे।
दूसरी तरफ लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी आज एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने कहा है कि एनआरसी को लेकर जो आशंकाएं हैं बीजेपी को उन्हें दूर करना चाहिए। चिराग ने यह भी कहा कि एनआरसी को लेकर अगर केन्द्र सरकार कोई बिल लाती है तो हम पहले उसे देखेंगे फिर बिहार के हित में जो होगा वो फैसला लेंगे।