ट्रेन यात्रा के बाद करें भुगतान, ट्रेन में सफ़र के लिए जरुरी नहीं होगा अग्रिम भुगतान.
सिटी पोस्ट लाइव : आपको ट्रेन में रिजर्वेशन करना है लेकिन जेब में पैसा नहीं है तो अब चिंता करने की जरुरत नहीं है.अब आप वगैर अग्रिम पेमेंट के भी अपना ट्रेन टिकेट बुक कर सकते हैं, सफ़र कर सकते हैं. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक नई पॉलिसी लेकर आया है, जिसका नाम ‘Book Now, Pay Later’ रखा गया है.आईआरसीटी की इस पॉलिसी के तहत आप कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं और इसके लिए बाद में पेमेंट कर सकते हैं.
IRCTC की यह सुविधा ePay Later लेटर के माध्यम से होगी, जिसमें आप ई-टिकट का पेमेंट बाद में कर सकेंगे. ePay Later एक तरह का डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है, जिसे अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड लेकर आ रहा है. इस सुविधा के तहत टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर ग्राहकों भुगतान करना होगा. अगर कोई 14 दिनों के इस अवधि के बाद पेमेंट करता है तो इसके लिए उन्हें 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. इस ब्याज के साथ उन्हें अनिवार्य टैक्स का भी भुगतान करना होगा.
पहले टिकट बुक करने और बाद में भुगतान करने की यह सुविधा तत्काल और रिजर्व श्रेणी की टिकटों के लिए उपलब्ध होगा. यह विकल्प खासतौर से उन लोगों के लिए बेहतर होगा जिनको पेमेंट गेटवे के फेल होने से तत्काल टिकट बुक करने में देरी होती है.सबसे पहले आपको अपना IRCTC प्रोफाइल लॉग इन करना होगा. इसके बाद दूसरे स्टेप में आपको अपने जरूरत के हिसाब से चुने गए ट्रेन में यात्रा की जानकारी भरनी होगी. जब आप Pay Later के विकल्प पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको ePay Later पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
ePay Later की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से यहां लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इसे OTP के भरने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपना बुकिंग अमाउंट कंफर्म करना होगा. इसके तुरंत बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा.