सावरकर को लेकर शिवसेना-कांग्रेस में भिडंत, राहुल गांधी के बयान से खफा उद्धव ठाकरे.

City Post Live

सावरकर को लेकर शिवसेना-कांग्रेस में भिडंत, राहुल गांधी के बयान से खफा उद्धव ठाकरे.

सिटी पोस्ट लाइव :महाराष्ट्र में अलग अलग विचारधारा वाली पार्टियों ने मिलकर सरकार तो बना ली लेकिन कितने साल यह चल पायेगी, कह पाना मुश्किल है.अभी से विचारधारा का टकराव शुरू हो चूका है.  राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस शिव सेना के बीच  संग्राम छिड़ गया है.राहुल गांधी के सावरकर पर दिए गए बयान के बाद शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गहरी नाराजगी दर्ज की है. उद्धव ठाकरेा राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस आलाकमान से बात करेंगे.

दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को आयोजित ‘भारत-बचाओ रैली’ में राहुल गांधी ने हिंदूवादी नेता विनायक दामोदर सावरकर पर निशाना साधा.उन्होंने कहा था कि वो राहुल सावरकर नहीं हैं, नहीं मागेगें माफ़ी.शिव सेना ने इसे सावरकरका पामान बताया है और अपनी नाराजगी जाहिर की है.शिवसेना ने राहुल गांधी का बगैर नाम लिए सावरकर का अपमान न करने की नसीहत दे डाली है. संजय राउत ने मराठी में ट्वीट किया, ‘हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को भी मानते हैं, आप वीर सावरकर का अपमान मत करो. बुद्धिमान लोगों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती.’

शिवसेना नेता संजय राउत ने दूसरे ट्वीट में कहा कि वीर सावरकर महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे देश के लिए आदरणीय हैं.उनका अपमान करना ठीक नहीं. जाहिर है दो अलग अलग विचारधारा की पार्टियाँ राजनीतिक फायदे के लिए एकसाथ आ तो गई हैं लेकिन कितने दिन साथ सरकार चला पाएगीं, इसको लेकर संशय है.

 

Share This Article