चौथे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में आज 3 बजे से प्रभावी होगा ड्राई डे
चौथे चरण के मतदान से 48 घंटे पूर्व ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा: विनय कुमार चौबे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से 48 घंटे पूर्व ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा। चौबे ने बताया कि देवघर जिले के तहत मधुपुर और देवघर सीट, गिरिडीह जिले के तहत बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह और डुमरी सीट, बोकारो जिले के तहत बोकारो औऱ चंदनक्यारी (एससी) सीट औऱ धनबाद जिले के तहत सिंदरी, निरसा, धनबाद, झऱिया, टुंडी और बाघमारा सीट के लिये 16 दिसम्बर को मतदान होना है। चौबे ने शनिवार को बताया कि मतदान से चार जिलों सहित सीमावर्ती जिलों में 14 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे से ड्राई डे प्रभावी हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राई डे के अनुपालन को सुनिश्चित करने और अपेक्षित कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के जिला-निर्वाचन-पदाधिकारी-सह -उपायुक्तों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व की अवधि में मतदान से संबंधित जिलों एवं सीमावर्ती जिलों में ड्राई डे घोषित किया जाना है।