JDU नेता के होटल से चल रहा था शराब का कारोबार, पड़ा छापा, 3 तस्कर गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर के नेता जेडीयू एमएलसी, मुजफ्फरपुर के एलजेपी सांसद वीणा देवी से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार मुजफ्फरपुर में JDU एमएलसी दिनेश सिंह के होटल मीनाक्षी में छापेमारी हुई है. JDU एमएलसी के दिनेश सिंह के मुजफ्फरपुर के स्टेशन रोड पर स्थित होटल में छापेमारी की गई है. पटना मद्द निषेध टीम ने JDU एमएलसी दिनेश सिंह के होटल में छापेमारी की है.
इस छापेमारी में होटल से पश्चिम बंगाल और हरियाणा के पांच बड़े शराब कारोबारी गिरफ्तार किये गए हैं. JDU एमएलसी के होटल से करीब पांच लाख कैश भी बरामद किया गया है. पटना से गुप्त सूचना पर नेताजी के होटल में पटना से छापेमारी करने गई टीम ने होटल के पास से कई महंगी गाड़ियां को भी जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार उत्पाद विभाग को विधान पार्षद के होटल से शराब के कारोबार किये जाने की सूचना मिली थी.
जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि ये होटल उन्होंने किसी दुसरे को चलाने के लिए दिया है. जेडीयू एमएलसी ने बताया कि वो होटल के नीचे वाले कमरे में बैठते जरुर हैं लेकिन होटल के कारोबार से उनका कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने बताया कि होटल के मैनेजर ने बताया कि कमरा नंबर 205 से देर रात तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें एक कोलकाता, दूसरा सिलीगुड्डी और तीसरा पूर्णिया का रहने वाला है. दिनेश सिंह लाख सफाई दें विपक्ष अब सरकार की घेराबंदी जरुर करेगा.