बिहार ही नहीं देश भर खोजे जा रहे हैं आनंद कुमार, गूगल सर्च में चौथे नंबर पर है ये बिहारी

City Post Live

बिहार ही नहीं देश भर खोजे जा रहे हैं आनंद कुमार, गूगल सर्च में चौथे नंबर पर है ये बिहारी.

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आपसे कोई ये सवाल पूछे कि कौन बिहारी देश भर में सबसे ज्यादा चर्चा में है तो आपका जबाब क्या होगा. लालू यादव, नीतीश कुमार या फिर कुछ और. अगर आपका जबाब लालू नीतीश है तो आपका जबाब गलत है. एक साल के लिए सुपर थर्टी से ब्रेक लेनेवाले पटना के जानेमाने शिक्षक आनंद कुमार को छात्र गूगल पर खूब खोज रहे हैं. छात्रों  के बीच उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि वो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये जानेवाले बिहारी बन चुके हैं.

ताजा आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2018 से अब तक जहां देशभर से सबसे ज्यादा सर्च होने वाले भारतीय में सबसे पहला नाम विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) का है, वहीं दूसरे स्थान पर सर्च होनेवालों में गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) तो तीसरे स्थान पर क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj singh) और चौथे स्थान पर सुपर 30 संचालक आनंद कुमार को लोगों ने गूगल पर सर्च किया है.

गौरतलब है कि आनंद कुमार इस साल सबसे ज्यादा अपनी बायोपिक फ़िल्म सुपर 30 को लेकर भी सुर्खियों में रहे. इसमें अभिनेता ऋतिक रौशन के अभिनय की वजह से इस फ़िल्म ने दुनियाभर में धमाल मचाया. आनंद कुमार से बातचीत में उन्होंने सभी बिहारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों का प्यार और साथ यूं ही मिलता रहा तो जल्द ही कुछ बड़ी घोषणा करूंगा . आनंद कुमार को अमेरिका से हाल ही में फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के 50वें स्थापना वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी मिला है. न्यूयॉर्क में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में आनंद कुमार शामिल होने जा रहे हैं.  एसिएशन ने सुपर 30 फिल्म के रीयल हीरो के रूप में आनंद कुमार को आमंत्रण दिया है.

गौरतलब है कि गुवाहाटी हाईकोर्ट में दायर याचिका को लेकर भी हाल में ये मुश्किल में रहे आनंद कुमार ने अपने उपर लगे आरोपों को इन्होंने गलत करार दिया था. इसके साथ ही आनंद कुमार के इस फैसले ने भी सभी सबको चौंका दिया कि एक साल तक के लिए सुपर 30 को बंद  रखेंगे और इस साल कोई एडमिशन नहीं लेंगे.जाहिर है गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर आईआईटी जैसे संस्थानों में दाखिला करवाने का श्रेय आनंद कुमार बिहार ही नहीं बल्कि देशवासियों के दिल दिमाग में एक खास जगह बना चुके हैं.

Share This Article