पटना में खास महल की जमीन : लीज की शर्त उल्लंघन करने वालों से छिन ली जाएगी जमीन

City Post Live

पटना में खास महल की जमीन : लीज की शर्त उल्लंघन करने वालों से छिन ली जाएगी जमीन.

सिटी पोस्ट लाइव : खास महल की जमीन पर काबिज लोगों के लिए एक जरुरी खबर है. लीज की शर्त का उल्लंघन करने पर अवान्टन रद्द हो जायेगा.पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के अनुसार शर्त का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन जमीन को अपने कब्जे में ले लेगा. पटना डीएम कुमार रवि ने भूमि सुधार उप समाहर्ता के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया है.जांच टीम खास महाल की जमीन का भौतिक सत्यापन कर जांच रिपोर्ट  सौंपेगी. उस रिपोर्ट पर डीएम आगे की कार्रवाई करेंगे.

गौरतलब है  कि कदमकुआं में खास महल की जमीन जो करीब 4 कठ्ठा रकबा का है उसका लीज रद्द कर उसे पुर्नग्रहण कर लिया गया है .इसके अलावे पटना गया रोड एवं कदमकुआं में चार जमीन के मामले में प्रशासन 16 से लेकर 23 दिसंबर के बीच अपने कब्जे में ले लेगा.आगे भी अगर किसी ने खास महाल की जमीन की लीज शर्तों का उलंघन किया तो उक्त जमीन को प्रशासन वापस ले लेगा.जिला प्रशासन की इस कारवाई से ख़ास महल की जमीन पर काबिज लोगों के हात्ज-पावं फूलने लगे हैं.

Share This Article