एनआरसी को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी ने कहा-‘गोडसे और गोलवलकर के चेले बन गये नीतीश’

City Post Live - Desk

एनआरसी को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी ने कहा-‘गोडसे और गोलवलकर के चेले बन गये नीतीश’

सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज धरने पर बैठे हैं। उनके साथ महागठबंधन के दूसरे दलों के नेता भी धरने पर हैं। तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर पर बड़ा अटैक किया है। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार गोडसे और गोलवलकर के चेले बन गये हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार संघ मुक्त भारत बनाने की मांग करते थे लेकिन अब वे संघयुक्त भारत बना रहे हैं। ये गांधी की बात करते थे लेकिन अब गोलवलकर और गोडसे के चेले बन कर रह गये हैं।

भारत के संविधान में साफ लिखा है कि धर्म के आधार पर बंटवारा नहीं होगा, सबको सम्मान और बराबरी का अधिकार मिलेगा। केन्द्र सरकार आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही है। हम सबलोगों की जिम्मेवारी है कि वे देश बचाने के लिए एकजुट रहा जाए। नीतीश कुमार तो सिर्फ कुर्सी की राजनीति करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वो मुख्यमंत्री बने रहे बस इसके लिए राजनीति करते हैं। बिहार की जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी। इतिहास गवाह है नीतीश कुमार ने जार्ज फर्नाडिस को धोखा दिया, दिग्विजय सिंह को धोखा दिया, आरजेडी को धोखा दिया, शरद यादव को धोखा दिया। ऐसा कोई सगा नहीं जिनको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं।

Share This Article