एनआरसी और सीएबी पर तेजस्वी के साथ खड़ी है ‘मांझी’ की पार्टी, नीतीश केा बताया गद्दार

City Post Live - Desk

एनआरसी और सीएबी पर तेजस्वी के साथ खड़ी है ‘मांझी’ की पार्टी, नीतीश केा बताया गद्दार

सिटी पोस्ट लाइवः बात-बात पर आरजेडी को आंख दिखाने वाले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव के साथ खड़े हैं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि सभी विपक्षी पार्टियां मजबूती से इस बिल का विरोध कर रही है और जब देश की बात होगी तो हम मजबूती के साथ आरजेडी के साथ खड़े रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ आरजेडी के साथ विपक्ष खड़ा है। एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल देश का मुद्दा है। ‘हम’ ने कार्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की है। यह मांग जारी रहेगी लेकिन एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल अलग मामला है। इसे लेकर हम तेजस्वी यादव के साथ खड़े रहेंगे। महागठबंधन हर मुद्दे को लेकर एकजुट है। चाहे वो एनआरसी का मुद्दा हो, नागरिकता संशोधन बिल का मुद्दा हो या शिक्षा का मुद्दा हो।

सीएबी (सिटीजन अमेंडमेंट बिल) को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए दानिश रिजवान ने कहा कि जो लोग भी इस बिल का समर्थन कर रहे हैं वो गद्दार हैं, पाकिस्तानी एजेंट हैं। जो बिल पाकिस्तानिया, बांग्लादेशियों और 1947 के गद्दारों को भारत की नागरिकता दिलाए ऐसे बिल का समर्थन करने वाले लोग उन गद्दारों के साथ खड़े हैं जिन्होंने 1947 में भारत के टुकड़े किये और पाकिस्तान में जाकर बस गये। दानिश रिजवान ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि हर राजनीतिक दल नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया। जेडीयू ने तो इस बिल के विरोध का वादा किया था लेकिन आज न जाने किस कारण से इस बिल के साथ खड़े हैं।

Share This Article