कुख्यात विकास सिंह की हत्या का आरोप, पटना पुलिस पर लगा है आरोप

City Post Live

कुख्यात विकास सिंह की हत्या का आरोप, पटना पुलिस पर लगा है आरोप.

सिटी पोस्ट लाइव : जिस कुख्यात अपराधी विकास सिंह के दिल्ली कोर्ट में पेशी के दौरान भाग जाने को लेकर पटना पुलिस की फजीहत  हो रही है, उसके मारे जाने का अफवाह तेजी से वायरल हो रहा है. तीस हजारी कोर्ट में पेशी के लिए गए कुख्यात विकास सिंह के भाई अखिलेश सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है.कुख्यात विकास सिंह के भाई अखिलेश सिंह का कहना है कि दुश्मनों ने पुलिस की मदद से विकास को ठिकाने लगा दिया है. कुख्यात विकास सिंह के  भाई का कहना है कि उनका भाई बेउर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था. डेढ़ साल बाद यानी मई 2021 में उसकी सजा पूरी हो जाती तो ऐसे हाल में विकास फरार होने की गलती कैसे करेगा.

कुख्यात विकास के भाई ने आरोप लगाया है कि दुश्मनों ने पुलिस की मदद से उसे ठिकाने लगा दिया है. कुख्यात विकास सिंह के भाई ने कहा कि अगर मेरा भाई जिंदा है तो पटना पुलिस बताए कि वो कहां है और अगर मारा गया तो पुलिस उसकी लाश परिवार को सौंपे.गौरतलब है कि कुख्यात विकास सिंह को पटना पुलिस की टीम दिल्ली ले गई थी. कुख्यात विकास सिंह की तीस हजारी कोर्ट में पेशी थी. लेकिन पुलिस वालों ने विकास के साथ होटल में दारु की पार्टी की. इसी बीच विकास ने गर्लफ्रैंड के पास जाने की बात कही और उसके बाद नहीं लौटा.

कुख्यात विकास सिंह के साथ यारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों  को दोषी पाया गया है. विकास सिंह को गर्लफ्रैंड के साथ सोने और दिल्ली के होटल में गला तर करने वाले पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है.बताया जाता है कि 1 दारोगा और 6 पुलिसवालों को विकास की फरारी वाले मामले में दोषी पाया गया है और उनपर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Share This Article