आज तेजस्वी यादव देगें धरना, उपेन्द्र कुशवाहा ने दिया समर्थन.
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के विरोध में आरजेडी-कांग्रेस की तरफ से बुधवार को धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. सबसे ख़ास बात ये है कि जिस उपेन्द्र कुशवाहा के कार्यक्रमों से अबतक तेजस्वी यादव दुरी बनाए रखते हैं ,उन्होंने भी इस धरना प्रदर्शन का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. पार्टी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने ऐलान कर दिया है कि राष्ट्रीय समरसता, संप्रभुता, सामाजिक सौहार्द व जनहित के मुद्दों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में आरजेडी द्वारा आयोजित धरना का आरएलएसपी पुरजोर समर्थन . पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें सिर्फ समर्थन हीं नहीं होगा बल्कि पार्टी की तरफ से भागीदारी भी होगी.
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पर धऱना पर बैठेंगे.कांग्रेस के नेता भी गांधी मूर्ति के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने भी आरजेडी के आंदोलन को पूरा समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.जेडीयू की परेशानी ये है कि वह लोक सभा में इस बिल का समर्थन कर चुकी है लेकिन पार्टी के कई नेता इस बिल का विरोध कर रहे हैं.जेडीयू नेता एन.के.सिंह, बलियावी से लेकर प्राशंत किशोर इस बिल को धर्म के आधार पर भेदभाव करनेवाला बिल करार दे दिया है.