अजी तेजस्वी जी! औकात आपकी तो हॉल भरने भर की नहीं और बातें JDU तोड़ने की करते हैं…

City Post Live

अजी तेजस्वी जी! औकात आपकी तो हॉल भरने भर की नहीं और बातें JDU तोड़ने की करते हैं…

सिटी पोस्ट लाइव : तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के राष्ट्रिय खुला अधिवेशन में नीतीश कुमार की पार्टी को तोड़ देने की धमकी क्या दी, जेडीयू ने भी पलटवार तेज कर दिया है. आरजेडी के खुला अधिवेशन में जेडीयू के तोड़ने वाले तेजस्वी यादव के बयान को लेकर जेडीयू ने करारा हमला बोला है. जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने इसको लेकर तेजस्वी यादव की क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं.जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट में लिखा-‘तेजस्वी कह रहे थे जब चाहे जदयू को तोड़ .सभा की तस्वीर देखिए हॉल का ऊपरी हिस्सा पूरा और निचले हिस्सा की आधी कुर्सी खाली है. वह भी तब जब 28 प्रदेश से लोगों को बुलाया गया था.औकात हॉल भरने की नही और बातें जदयू तोड़ने की करते .

निखिल ने आगे लिखा-‘अजी तेजस्वी जी, औकात आपकी हॉल भरने की नहीं और बातें जदयू तोड़ने की करते हैं. घंटा भर के सभा में तो लोग आते नहीं आपके और सपना देख रहे हमारी पार्टी को तोड़ने की.पता नहीं कब बड़े होंगे आप? वैसे आपका फ्लॉप शो आपको मुबारक हो.

गौरतलब है कि पटना के बापू सभागार में आरजेडी के खुला अधिवेशन के दौरान कुर्सियां खाली रह गई थी. इसी तस्वीर ट्वीट कर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.तस्वीरों में पूरा हॉल खाली दिख रहा है.आरजेडी प्रवक्ता मृतुन्जय तिवारी ने निखिल द्वारा जारी तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले की तस्वीर जारी कर हॉल खली दिखाने से आरजेडी की ताकत कमजोर नहीं होनेवाली.तेजस्वी यादव से मुकाबला करने का दम अभी बिहार की किसी पार्टी में नहीं है.

Share This Article