प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को भोगनाडीह से संतालों को साधेंगे

City Post Live

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को भोगनाडीह से संतालों को साधेंगे

सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से संतालों को साधेंगे। 17 दिसंबर को उनकी सभा होगी। भोगनाडीह में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी सभा होगी। जबकि नरेंद्र मोदी का साहिबगंज में दूसरा दौरा होगा। इससे पूर्व 2017 में नरेंद्र मोदी गंगा पुल व बंदरगाह का शिलान्यास करने साहिबगंज आए थे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को डीसी वरुण रंजन, डीडीसी मनोहर मरांडी, एसी अनुज कुमार, राजमहल एसडीओ कर्ण सत्यार्थी, साहिबगंज एसडीओ पंकज साव आदि अधिकारियों ने भोगनाडीह पहुंचकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल को देखा। भोगनाडीह स्टेडियम के बगल में स्थित मैदान में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम संभावित है। वैसे एसपीजी की टीम 12 दिसंबर को धनबाद में पीएम की सभा होने के बाद 13 दिसंबर को यहां पहुंचेगी, जिसके बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। साहिबगंज, पाकुड़ व गोड्डा इन तीनों जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ संताल की 16 विधानसभा सीटों पर अंतिम व पांचवें चरण में 20 दिसंबर को मतदान होना है। साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र में चार पर भाजपा का कब्जा है। बाकी पर कांग्रेस, झामुमो व झाविमो का कब्जा है। संतालों को संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री सिदो कान्हू की जन्मस्थली आ रहे हैं।

Share This Article