बिहार कैबिनेट की बैठक में 20 एजेंडों पर लगी मुहर, मंत्री खरीद सकते हैं 23 लाख की कार
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक में मोबाइल खर्च की राशि में भी वृद्धि की गई है. मोबाइल खर्च के लिए 40 लाख रुपये आवंटित किये गए हैं. आयुष्मान भारत योजना के लिए 1.83 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च करने के लिए स्वीकृत दी गई है. अब बिहार के कैबिनेट और राज्य मंत्री 23 लाख की गाड़ी खरीद सकते हैं. इसके अलावा बिहार कैबिनेट ने कृषि आधारित उद्योगों में त्वरित गति से विकास लाने हेतु चीनी तथा गन्ना आधारित उद्योगों की स्थापना एवं विकास हेतु प्रोत्साहन पैकेज 2014 में आंशिक संशोधन की स्वीकृति दी गई है.
बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए 250 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है. बिहार के आकस्मिकता निधि से एडवांस स्वीकृत दी गई है. पंचायती राज व्यवस्था में उप मुखिया और पंचायत समिति के सदस्यों को समिति के खाते के संचालन पर हस्ताक्षर का अधिकार मिला है. वाहन जनित प्रदूषण के नियंत्रण हेतु बिहार मोटर वाहन नियमावली 1992 के नियम 163 गांव में संशोधन प्रतिस्थापन के साथ बिहार मोटर वाहन नियमावली 2019 के गठन की स्वीकृति दी गई है.
इसके साथ ही बिहार वार्ड सभा तथा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति कार्य संचालन नियमावली 2017 के नियम 16 में संशोधन की स्वीकृति दी गई है. विद्यालयों एवं उनके अधीनस्थ फनी भूत महाविद्यालयों में 1 सितंबर 2005 एवं इसके पश्चात नियुक्त कर्मियों हेतु नई अंशदाई पेंशन योजना को लागू करने संबंधी नियम प्रारूप पर स्वीकृति प्रदान की गई है.